SOWARIGPA PORTAL
सूचना पट्ट
प्रशासन
महाविद्यालय का संचालन प्राचार्य/संकाय प्रमुख द्वारा किया जाता है, उनका मुख्य उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष, अन्य प्रशासनिक कार्यों तथा समस्त कर्मचारियों के कार्य-पद्धति को देखना ।
डॉ. दोर्जे दमडुल
- प्राचार्य/संकाय प्रमुख
- एसोसिएट प्रोफेसर, सोवा-रिग्पा
- मोबाइल नंबर: +91 9452822023
- ईमेल dorjeed.acd@cihts.ac.in
संकायाध्यक्ष
- 1. 2021 से अब तक डॉ. दोर्जे दमडुल
- 2. 2011-2021 प्रो. लोबसंग तेनज़िन
- 3. 2009-2011 डॉ. दोर्जे दमडुल
- 4. 2002-2009 प्रो. लोबसंग तेनज़िन
डॉ. टशी दावा
- सहायक प्रोफेसर, सोवा-रिग्पा
- मोबाइल नंबर: +91 9717367757
- ईमेल tashidhava@gmail.com
विभागाध्यक्ष
- 1. 2019 से अब तक डॉ. टशी दावा
- 2. 1999-2019 डॉ. दोर्जे दमडुल
- 3. 1996-1999 प्रो. लोबसंग तेनज़िन
महाविद्यालय परिषद
परिचय:
एनसीआईएसएम एमएसई 2022 के अनुसार, सोवा-रिग्पा मेडिकल महाविद्यालय काउंसिल का गठन अनिवार्य है, जिसमें विभागाध्यक्ष, चिकित्सा अधीक्षक या उप चिकित्सा अधीक्षक सदस्य और प्रिंसिपल या संकायाध्यक्ष या निदेशक अध्यक्ष होंगे। 2020 तक सोवा-रिग्पा विभाग, सोवा-रिग्पा और भोट ज्योतिष संकाय के अधीन था। परन्तु अब एनसीआईएसएम 2022 के नए निर्देशों के कार्यान्वयन के साथ महाविद्यालय काउंसिल का गठन किया गया।
उद्देश्य एवं लक्ष्य
कार्य एवं विचारार्थ विषय:-
- वार्षिक योजना,
- बजट (वित्तीय योजना )
- संस्थान,
- विकास,
- शैक्षणिक मानकों का रखरखाव,
- पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रम,
- अनुशासन का प्रवर्तन,
- अन्य शैक्षणिक मामले,
- पाठ्य और पाठ्येतर गतिविधियाँ
अंतर-विभागीय बैठकें, आवश्यक भ्रमण, सांख्यिकीय विश्लेषण हेतु बैठकें आयोजित करना
सदस्यों की सूची:
- डॉ. दोर्जे दमडुल - अध्यक्ष
- डॉ. टशी दावा - सदस्य सचिव
- डॉ. ए.के. राय - सदस्य
- डॉ. दावा छेरिंग - सदस्य
- डॉ छिमी डोलकर - सदस्य
- डॉ. लोंड़े मुन्सेल - सदस्य
- डॉ. तेनज़िन डेलेक - सदस्य
- डॉ. पेंपा छेरिंग - सदस्य