परीक्षा
सूचना पट्ट
परीक्षा संरचना (प्रक्रिया)
केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान की परीक्षा प्रक्रिया वास्तव में नवीन एवं गतिशील है। संस्थान आधुनिक चुनौतियों का सामना करने हेतु सदैव अपनी संरचना का नवीकरण करता रहता है । 2006 में संस्थान ने मूल्यांकन के लिए 70/30 का अनुपात लागू किया, जिसमें तीस प्रतिशत अंक को प्रस्तुति, उपस्थिति और अधिन्यास के लिए निर्धारित किया गया था, शेष 70 प्रतिशत अंक छात्रों को प्रत्येक अधिसत्र के अंत में होने वाली परीक्षा द्वारा अर्जित करने होते हैं। दो अधिसत्र आधारित परीक्षा-प्रणालीसे छात्रों को सीखने-समझने एवं व्यवस्थित तरीके से अपनी शिक्षा योजना बनाने तथा क्रियान्वित करने में सुविधा होती है। इसके अतिरिक्त तर्क-वितर्क, अभ्यास, कंठस्थ परीक्षा और विभिन्न प्रकार की मौखिक परीक्षाओं द्वारा प्राप्त अंको को एकीकृत कर मूल्यांकन प्रक्रिया का अनुपालन किया जाता है ।