शैक्षणिक विभाग

सूचना पट्ट

सोवा-रिग्पा शोध एवं विकास अनुभाग

सोवा-रिग्पा शोध एवं विकास:

सोवा-रिग्पा महाविद्यालय ने प्राथमिक उद्देश्यों में विकारों और बीमारियों की रोकथाम एवं चिकित्सा के सापेक्ष इस इकाई को स्थापित किया है। हमारे पास समृद्ध साहित्य संसाधन और चिकित्सा एवं निदान की समृद्ध विरासत है, परन्तु वर्तमान में इसे व्यापक स्तर शोध करने तथा वैज्ञानिक मान्यता हेतु इस इकाई की आवश्यकता है।

  • सोवा-रिग्पा के प्राचीन दुर्लभ साहित्य और ऐतिहासिक तथ्यों को पुनर्स्थापित करना।
  • विशेष रूप से सोवा-रिग्पा से संबंधित वैज्ञानिक योग्यता और विशेषज्ञता विकसित करने के लिए मानव संसाधन विकसित करना।
  • प्रभावी चिकित्सीय आहार की पहचान कर उसके प्रयोग करने के व्यावहारिक उपायों के बारे निर्देशित करना।
  • सूत्रीकरण (औषधि निर्माण मात्रा निर्धारण) के माध्यम से गुण-अवगुण की पहचान करना एवं उपयोग में
  • उदयमान वैज्ञानिकों और सोवा-रिग्पा अभ्यासकर्ताओं, इंटर्नशिप के लिए प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को कौशल विकास प्रदान करना।
  • मौलिक सिद्धांतों, नैदानिक तकनीकों, चिकित्सीय हस्तक्षेप, औषधीय प्रसंस्करण का वैज्ञानिक मानकीकरण करने के लिए सोवा-रिग्पा में नवीन तकनीकी द्वारा विकास पथ खोजना ।
Click below for Registration-NCISM-NEET-SR UG 2024-2025