शोध एवं विकास प्रकोष्ठ (आर.डी.सी.)
सूचना पट्ट
शोध एवं विकास प्रकोष्ठ (आर.डी.सी.)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों और नई शिक्षा नीति (एनईपी)) 2020 के अनुसार केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में शोध और विकास प्रकोष्ठ तथ्य-परक और क्रियात्मक उन्मुख अनुसंधान पर ध्यान केन्द्रित करता है, जो सामाज-कल्याण की दिशा में उच्च-स्तरीय रचनात्मक, उत्पादक अनुसंधान के वातावरण का निर्माण करता है। यह विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को संचालित करता है जैसे परियोजनाओं के लिए सरकार और एजेंसियों को प्रस्ताव भेजने के लिए संकाय-सदस्यों को प्रोत्साहित करना, नवाचार के आधार पर छात्रों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम संचालित करना और अंतर-विषयक शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करना। यह संस्थान में प्रस्तावित चार अनुसंधान विभागों को शोध पाठ्यक्रमों से जोड़ता है।