तत्काल खोजें

सूचना पट्ट  

Last Updated On: 14th May, 2024 at 01:50 P.M.

सूचना का अधिकार

केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ, वाराणसी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत जनता को सूचना प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । संस्थान विश्वविद्यालय के कामकाज में पारदर्शिता और शुचिता को बढ़ावा देने एवं नागरिकों को सूचना प्रदान करने में सक्षम बनाने हेतु सूचना के अधिकार की व्यावहारिक व्यवस्था निर्धारित करने के लिए सभी आवश्यक प्रावधान क्रियान्वित किए हैं । विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस कार्य के निष्पादन हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को नामित किया गया हैं:

नोडल अधिकारियों और केंद्रीय लोक सूचना अधिकारियों (सी.पी.आई.ओ)/प्रथम अपीलीय प्राधिकारियों (एफ.ए.ए.) के विवरण के लिए प्रारूप-

भाग 1 (नोडल अधिकारी)

क्रमांकशासकीय प्राधिकारी का नामनाम एवं पद नामसंपर्क नंबरईमेलपत्राचार का पता
1राजेश कुमार मिश्रप्रलेखन अधिकारी0542-2586515
7080276699

rkmishra@cihts.ac.in

शांतरक्षित ग्रंथालय,
केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ, वाराणसी-221007

भाग 2 (प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (एफ.ए.ए.) और केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सी.पी.आई.ओ))

क्रमांक

शासकीय प्राधिकारी का नाम

केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सी.पी.आई.ओ.) या प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (एफ.ए.ए.)

संपर्क नंबर

ईमेल

पत्राचार का पता
1

डॉ. हिमांशु पांडे

प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (एफ.ए.ए.)

0542-2585149
8318287410
droffice@cihts.ac.inउप कुलसचिव,
केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान,
सारनाथ, वाराणसी - 221007 
2

सुनिल कुमार

केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी

0542-2581031
7007270180

 

cpio@cihts.ac.in

सहायक कुलसचिव,
केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान,
सारनाथ, वाराणसी - 221007

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत सूचना मांगने वाला व्यक्ति कुलसचिव, के.उ.ति.शि.सं, सारनाथ, वाराणसी के पक्ष में देय आई.पी.ओ./डी.डी. के रूप में 10.00 रुपये के शुल्क के साथ लोक सूचना अधिकारी (पी.आई.ओ.) के.उ.ति.शि.सं., सारनाथ, वाराणसी को आवेदन प्रेषित कर सकता है ।

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की संस्थान की पुस्तिका (पी.डी.एफ.) के लिए कृपया यहां क्लिक करें

अधिक जानकारी के लिए कृपया जाएँ: www.cic.gov.in || www.rtionline.gov.in

अन्य सूचनाओं का विवरण