CTE PORTAL

सूचना पट्ट

एन.सी.टी.ई. शासनादेश

भारत की शिक्षक शिक्षा की नियामक संस्था राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) ने एक शासनादेश के आधार पर के.उ.ति.शि.सं. के शिक्षक शिक्षण केन्द्र (सी.टी.ई.) को सम्बद्ध किया है। उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध, सी.टी.ई. देश भर में शिक्षक शिक्षा हेतु गठित शीर्ष संस्था एनसीटीई द्वारा निर्धारित नियमो और मनको के अंतर्गत काम करती है। हमारे कार्यक्रम, जिसमें नवोन्मेषी चार वर्षीय एकीकृत बी.ए. बी.एड./बी.एससी.बी.एड. शामिल है तथा साथ ही दो वर्षीय बी.एड. कार्यक्रम को भी एन.सी.टी.ई. से आधिकारिक मान्यता मिल गई है। सी.टी.ई. पर हमें गर्व है कि हम एन.सी.टी.ई. द्वारा निर्धारित समस्त मापदंडों को पूरा करते है, बल्कि उससे भी आगे के करने की कोशिश करते हैं । भारत में शिक्षक शिक्षा की उन्नति के लिए एन.सी.टी.ई. के दृष्टिकोण के अनुरूप हमारी यात्रा से लाभान्वित हो ।

सूचना पट्ट