सुविधाएँ

सूचना पट्ट  

स्वास्थ्य केंद्र

के.उ.ति.शि.सं. में दो स्वास्थ्य आधारित सेवा सुविधा उपलब्ध है जिसमे एक आधुनिक चिकित्सा पद्धति से सम्बंधित सभी सुविधाओं से युक्त एलोपैथिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है दूसरा सोवा-रिग्पा नामक पारंपरिक तिब्बती चिकित्सा सिद्धांतों पर आधारित चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल है। एलोपैथिक चिकित्सा केंद्र में स्वास्थ्य सेवा हेतु पद्मसंभव बॉयज़ हॉस्टल में चार शैय्या उपलब्ध है | इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और गंभीर रोगियों को रेफर करने के लिए एक चिकित्सक, औषधालय और सहायक कर्मचारी हैं। तिब्बती चिकित्सा का सोवा-रिग्पा संकाय परामर्श के लिए एक बाह्य रोगी विभाग सहित औषधालय संचालित करता है, जो पारंपरिक तिब्बती चिकित्सा प्रदान करता है| इससे सम्बंधित एक औषधि निर्माण शाला है |

संपर्क करें:

संकायाध्यक्ष

फ़ोन- 94528 22023

ईमेल- dorjeed.acd@cihts.ac.in

एस.डब्ल्यू.ए. चिकित्सा प्रभारी

फोन- 7459826703

ईमेल- tseringtashi2019@gmail.com

सूचना पट्ट  

Click below for Registration-NCISM-NEET-SR UG 2024-2025